Shreyas Iyer की खुली किस्मत केकेआर ने कप्तानी से हटाया लेकिन इस टीम ने Iyer को कप्तान बनाया आईपीएल 2025 से पहले Shreyas Iyer की किस्मत खुल चुकी है क्योंकि सैयद मुस्ताक अली T-20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करते हुए आपको Shreyas Iyer इस सीजन नजर आएंगे। इससे पहले मुंबई की सैयद मुश्ताक अली में Ajinkya Rane जो कि काफी वेटरन हैं टीम इंडिया के वह कप्तानी करते थे लेकिन कुछ ही देर पहले यह रिपोर्ट आई जिसमें Shreyas Iyer को सैयद मुश्ताक अली के लिए कप्तानी सौंपी गई।
Shreyas Iyer की खुली किस्मत जी हाँ इस टीम के बनेगे कप्तान
अब वह ऑक्शन टेबल पर आपको नजर आएंगे। काफी टीमें कप्तान के लिए जाना चाहेंगी और श्रे सैयर पर आप सभी को पता है कि महंगी बोली लग सकती है, दो करोड़ उनका बेस प्राइस है और इससे ज्यादा में वह काफी हद तक बिक सकते हैं। कई टीमों को कप्तान की जरूरत है। पंजाब को कप्तान की जरूरत है, दिल्ली में आप सभी को पता है कि Rishabh Pant छोड़ दिए हैं, श्रे सैयर के लिए एक लीडर के लिए, एक कप्तान के लिए तो यह कई टीमें हैं जो लीडरशिप रोल के लिए श्रे सैयर को देख रही होंगी।
इसे भी पड़े : Champions Trophy 2025 को लेकर BCCI का नया Plan हुआ जारी
Shreyas iyer का Domestic cricket मे जलवा
और इससे पहले सैयद मुश्ताक अली के लिए उनको कप्तानी दी जाने के लिए बहुत-बहुत बधाई और एक बड़ा असाइनमेंट है। डोमेस्टिक क्रिकेट में, आप बोले तो काफी बड़ा टूर्नामेंट यह माना जाता है। और इससे पहले श्रे सैयर डोमेस्टिक क्रिकेट लगातार खेल भी रहे हैं। टीम इंडिया की टेस्ट टीम में तो उनको जगह नहीं मिली, बट वैसे डोमेस्टिक क्रिकेट वो लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या KKR श्रेयस अय्यर को रिटेन करेगा?
इस बीच यह गुड न्यूज उनके लिए है कि आईपीएल से पहले इस T-20 टूर्नामेंट के लिए श्रेय सैयर को कप्तानी मिली है। और एक तरीके से आप यह बोल सकते हैं कि केकेआर के लिए उन्होंने जवाब दिया है। रिपोर्ट्स यह आ रही थी कि केकेआर उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उनकी जो पैसों को लेकर डिमांड थी, हो सकता है कि वह उस पर बात ना बनी हो। क्योंकि लास्ट टाइम आप सभी को पता है कि कप्तानी से उन्होंने जीताया था और केकेआर के लिए यह काफी बड़ी चीज थी, तीसरी बार वह आईपीएल चैंपियन बनी थी।
अपने तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद आप देखिए कि आपने कप्तान को ही रिटेन नहीं किया। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन श्रेय सैयर चाहते थे दूसरी टीम में जाना। लीडरशिप रोल में ही वह जाएंगे। ओबवियस सी बात है, एज अ प्लेयर तो बहुत ज्यादा मुश्किल है कि वह किसी टीम में आपको खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन एज अ लीडर और एज अ कैप्टन वह आपको किसी टीम में जरूर आईपीएल 2025 में दिखेंगे।
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.