Boxing Day Test: Team India का बेहतरीन Record और 33 साल बाद की धमाकेदार वापसी, तो जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट, इसे बॉक्सिंग डे क्यों कहते हैं, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह बॉक्सिंग डे टेस्ट आखिरकार कब होने वाला है, कहां होने जा रहा है, और बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, ये सारी जानकारी में इस आर्टिकल मैं आपको दूंगा। सबसे पहले तो बॉक्सिंग डे टेस्ट आखिरकार क्यों कहते हैं, यह क्या होता है, और इसे बॉक्सिंग डे क्यों कहते हैं?

बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट वह होता है जो हर साल क्रिसमस के अगले दिन, यानी 26 दिसंबर को खेला जाता है। हमेशा, जब भी ऑस्ट्रेलिया इंडिया जाती है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जरूर रखा जाता है। इसके पीछे एक कारण है – बॉक्सिंग डे इसलिए भी कहते हैं क्योंकि क्रिसमस पर 25 तारीख को पूरी दुनिया में क्रिसमस डे मनाया जाता है, गिफ्ट्स मिलते हैं, और फिर अगले दिन उनकी अनबॉक्सिंग होती है। इससे जोड़कर फिर इसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। 26 तारीख को मैच होने के कारण इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है।

अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कितने हुए हैं? इस बार भी 26 तारीख को ही मैच है, इसलिए वह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? अब मैं आपको यह बताता हूं कि आखिरकार कब-कब इंडिया ने वहां पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

इसे भी पड़े : IPL ऑक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां जिससे 100 करोड़ का हुआ नुकसान, जानिए आखिर कैसे हुआ नुकशान

Boxing Day Test: Team India का बेहतरीन Record और 33 साल बाद की धमाकेदार वापसी! तो जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है

इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में नौ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1985 में खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा था, यानी लगभग 40 साल पहले खेला गया था। ड्रॉ रहा था तब भारत की कमान कपिल देव के पास थी और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलन बॉर्डर कर रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत से पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीते थे। लगातार पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हराया था।

2014 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच

इसके बाद 2014 आता है, महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में एमसीजी में खेला गया वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच। टीम इंडिया ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। यानी वहां पर भी इंडिया को जीत नहीं मिली थी। 1985 से लेकर 2014 तक इंडिया वहां पर जीत नहीं पाई थी। लगभग 30 साल हो गए थे, लेकिन इंडिया वहां जीती नहीं थी। भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 33 साल तक जीत की खुशी नसीब नहीं हुई थी।

33 साल बाद भारत की शानदार वापसी

लेकिन 33 साल बाद एक बार फिर से डबल धमाल मचाया था इंडिया ने। भारत ने एमसीजी में अपने पिछले दो मैचों में लगातार विजय परचम लहराया है। यानी कि 33 सालों तक जीत के सूखे के बाद लगातार दो बार से टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीत रही है। 2018 में कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हराया था। इंडिया ने वह टेस्ट 137 रन से अपने नाम किया था। यानी कि कोहली वह इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हराया था।

अब तक इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में नौ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिनमें से दो जीते हैं। खास बात यह है कि बीते दोनों मैच इंडिया ने जीते हैं। अगर इस बार भी जीते तो हैट्रिक पूरी होगी और WTC फाइनल का सपना भी करीब होगा। आपका क्या प्रेडिक्शन है?

Leave a Comment