हार्दिक ने कर दिया ऐलान टेस्ट में भी मचाएंगे कोहराम, तो हार्दिक पंड्या का टेस्ट करियर जानिए

हार्दिक ने कर दिया ऐलान टेस्ट में भी मचाएँगे ‘कोहराम’ रोहित और अगरकर को दे दिया गंभीर इशारा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक गंभीर इशारा दिया है और ये इशारा ऐसा है कि इस इशारे को good न्यूज़ कि तरह कहा जा सकता है दरअसल हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ सायद सुरुआती मैच ना खेले लेकिन बाद में खेल सकते है

टेस्ट फॉर्मेट में दुबारा खेलने कि उम्मीद

दरअसल हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक क्लिप शेयर कि है ये क्लिप्स ऐसे है कि जिसे देखने के साथ हि क्रिकेट फैंस के मन में हार्दिक के टेस्ट फॉर्मेट में दुबारा खेलने कि उम्मीद जाग उठी है गौरतलब है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ एक लंबे टेस्ट सीजन का आगाज करने जा रही है टीम इंडिया अगले कुछ महीनो में एक साथ 10 टेस्ट मैच खेलने वाली है

अगर बात कि जाए हार्दिक पंड्या कि तो हार्दिक पंड्या लंबे अरसे से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले है हार्दिक पंड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड दौरे में खेला था और उसके बाद अपनी फिटनेस सम्बन्धी समस्याओ के कारण हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट छोड़कर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में हि टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेली लेकीन अब लग रहा है कि हार्दिक पंड्या दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते है

इसे भी पड़े : भारत vs बांग्लादेश के सभी मैच हॉटस्टार पर नहीं यहाँ देखे Live फ्री

हार्दिक ने कर दिया ऐलान टेस्ट में भी मचाएंगे कोहराम

सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट कि हुई एक विडियो में हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट कि रेड बाल से गेंदबाजी करते हुए नज़र आ रहे है इस दौरान हार्दिक पंड्या अपने पुरे रनअप के साथ अच्छी खासी रफ़्तार से गेंदबाजी करते दिख रहे है हार्दिक का यह विडियो ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए किसी good न्यूज़ से कम नहीं क्युकी टीम इंडिया लंबे अरसे से एक फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर कि टेस्ट क्रिकेट में तलाश कर रही है हार्दिक पंड्या ने भारतीय क्रिकेट को ऐसे संभावनाएं नज़र आई थी लेकिन हार्दिक कि ख़राब फिटनेस के चलते यह उम्मीद भी जल्दी टूट गई

इसे भी पड़े : मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का कैसा है रहेगा आगे का फ्यूचर

हार्दिक पंड्या का टेस्ट करियर

टेस्ट 11
रन532
बेस्ट 108
औसत 31.29
100/50 1/4
विकेट 19
ओवर 156.1

टीम इंडिया के head कोच गौतम गंभीर ने एक बात कही

उन्होंने कहा था कि वो चाहते है कि टीम इंडिया जब भी मैदान पर उतरे अपने सर्वश्रेस्ट खिलाडियों को लेकर उतरे और हर खिलाड़ी मैदान पर अपना 100 फीसदी दे गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या कि फिटनेस और उनकी गेंदबाजी पर सीधे सीधे कोई बयान नहीं दिया था लेकिन हार्दिक कि तैयारी को देख कर लग रहा है कि वो भी गौतम गंभीर कि उस उम्मीद पर खरा उतरना चाहते है जहा पर वो टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेलते हुए नज़र आए

Leave a Comment