मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के फ्यूचर पर हो गया बड़ा ऐलान चौक जाएंगे हिटमैन दुनियाभर के फैन्स भी हो गए हैरान 2025 में होने वाला आईपीएल का सीजन 18 रोहित शर्मा का कैसा भविष्य दिख रहा है क्युकी जैसा आईपीएल 2024 में देखने को मिला जिस तरह से MI ने रोहित शर्मा कि कप्तानी छिनी उसके बाद हर कोई मानकर चल रहा था कि रोहित शर्मा मुंबई कि टीम से बाहर निकल जाएँगे
MI का 2025 में रोहित के लिए प्लान
दरअसल रोहित शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ भाविस्यवानी कि है आकाश चोपड़ा आईपीएल को लेकर कई बार अपनी राय बताते रहते है इस बार आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के फ्यूचर पे कहा कि उन्हें लगता है कि मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा कि पारी ख़तम हो चुकी है और BCCI के द्वारा आईपीएल के प्लेयर्स रिटेंशन के नियमो कि घोषणा के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस का यह फैसला भी सामने आ जाएगा
आकाश चोपड़ा ने अपने YOUTUBE चैनल में कहा है
आकाश चोपड़ा ने अपने YOUTUBE चैनल पर कहाँ की या तो खुद रोहित शर्मा मुंबई कि टीम छोड़ देंगे या फिर मुंबई रोहित को रिलीज़ कर सकती है
आकाश ने कहा
‘क्या वह रहेंगे या जाएँगे ? यह एक बड़ा सवाल है व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि वह नहीं रहेंगे जिसे भी retain किया जाएगा वह इस सोच के साथ रहेगा कि वह तीन साल तक आपके साथ रहेगा जब तक कि आपका नाम एम एस धोनी न हो एम एस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स कि कहानी बहुत हि अलग है लेकिन MI में रोहित शर्मा मुझे लगता है कि वो खुद हि चले जाएँगे या MI उन्हें छोड़ सकती है
हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को मुंबई कि टीम ने कप्तानी से हटाया था और हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया था तो ये फैसला बिलकुल भी सफल साबित नहीं हुआ था टीम का प्रदर्शन भी बिखरा बिखरा नज़र आया नतीजा ये रहा कि पॉइंट्स टेबल में मुंबई कि टीम अंतिम स्थान पर रही
टी-20 का वर्ल्ड कप जिताया
रोहित शर्मा ऐसे कप्तान है जिन्होंने टीम इंडिया को इस साल टी-20 का वर्ल्ड कप जिताया है और उन्होंने मुंबई को आईपीएल का ख़िताब 5 बार अपनी कप्तानी में जीता चुके है ऐसे में इस बात को लेकर कोई शक नहीं कि कंही दूसरी फ्रैंचाइज़ी भी रोहित को खरीदने के लिए तैयार रहेगी
आकाश चोपड़ा को ये लगता है
इस बात कि पूरी संभावना है कि मुंबई कि टीम से रिलीज़ होने से पहले रोहित शर्मा को कोई दूसरी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ट्रेड भी कर सकती है
ऐसा कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि रोहित को retain किया जाएगा मेरे पास कोई जानकारी नहीं है लेकिन मुझे लग रहा है कि उन्हें रिलीज़ कर दिया जाएगा वह ट्रेड विंडो में किसी और के पास जा सकते है, यह संभावना है कि वह नीलामी में न जाए लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वह नीलामी में दिखाई दे सकते है मुझे लगता है कि मुंबई के साथ उनका सफ़र ख़तम हो गया है
सबसे सफल कप्तान
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाजो में शुमार के नाम आईपीएल के पिछले 17 सीजन में 2 सतक और 28 अर्धशतक के साथ 6628 रन है मुंबई इंडियनस में फ़िलहाल रोहित शर्मा को सालाना 16 करोड़ कि सैलरी मिलती है
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.