ICC विमेंस टी-20 2024 कि सुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है 3 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक टी-20 2024 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा ऐसे में ICC विमेंस टी-20 2024 का कम्पलीट schedule क्या है इंडिया के सभी मैच कितने बजे से सुरु होंगे किन किन चैनेलो पर इंडिया में live टेलीकास्ट किया जाएगा
ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमे खेलने वाली है इन 10 टीमो को 2 अलग अलग ग्रुप में बाटा गया है
ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यू ज़ीलैड, पाकिस्तान, श्रीलंका
ग्रुप बी
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड
इसे भी पड़े : IPL 2025 का मेगा ऑक्शन कहाँ होगा जानिए
बात करे schedule कि
ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 स्टार्ट होगा 3 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक टी-20 2024 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा 3 अक्टूबर को पहला मैच बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड का होने वाला है ये मैच शारजाह में दोपहर को 3:30 में इंडिया के टाइम में स्टार्ट होगा
दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बिच वही शारजाह में शाम 7:30 में स्टार्ट हो जाएगा
इंडिया के मैच
4 अक्टूबर को इंडिया अपना पहला मैच खेलने वाली है 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैड के खिलाफ खेलेगी दुबई में और ये मैच इंडिया के टाइम पर शाम 7:30 बजे स्टार्ट होगा
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के ऑक्शन प्लेयर रिटेंशन और टीमो को लेकर कई बड़ी बड़ी अपडेट बिग ब्रेकिंग न्यूज़ आ रही है
मैच टाइमिंग
जहा पर मैच टाइमिंग देखे तो जिस दिन दो मैच होंगे तो वहां पर पहला मैच दोपहर 3:30 बजे सुरु होंगा और दूसरा मैच 7:30 बजे शाम को स्टार्ट होगा और जिस डी सिर्फ एक मैच खेला जाएगा उस दिन शाम को इंडियन टाइम के हिसाब से शाम 7:30 बजे स्टार्ट हो जाएगा
लाइव कि बात करे तो
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव ब्रॉडकास्ट इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है तो स्टार sport के अलग अलग चैनल पर अलग अलग भाषाओ में लाइव टेलीकास्ट किया जाने वाला है जबकि live स्ट्रीमिंग disney+hotstar में आने वाला है
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.