सभी भारतीय और बंगलादेशी फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंडिया और बांग्लादेश के बिच होने वाले मैच और इस सीरीज के सभी मुकाबले live कब कहा और कैसे देखे साथ हि साथ BCCI ने इस कार्यक्रम में भी बड़े बदलाव किए है
बांग्लादेश टूर ऑफ़ इंडिया
बांग्लादेश टूर ऑफ़ इंडिया 2024 बांग्लादेश कि टीम भारत दौरे पर आ चुकी है इंडिया के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट और 3 टी-20 सीरीज खेलने वाली है दोनों हि टीम इस सीरीज कि तैयारियों में लग चुकी है जहा ये सीरीज 19 सितम्बर 2024 से स्टार्ट हो चुकी है जो 12 अक्टूबर 2024 तक पूरी तरह से भारत में खेली जाएगी
इसे भी पड़े : मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का कैसा है रहेगा आगे का फ्यूचर
सीरीज की live स्ट्रीमिंग live टेलीकास्ट कहा होगी
अपको बता दे भारत बनाम बांग्लादेश के बिच जो सबसे पहले 2 टेस्ट मैच होने वाला है वो सुबह 9:30 से स्टार्ट होंगे उसके बाद जो 3 टी-20 मैचेस खेले जाएँगे वो शाम को 7:00 बजे से स्टार्ट होंगे और ये सभी मुकाबले आप live देख पाएँगे अपने मोबाइल फ़ोन में यानि कि jio cinema मोबाइल एप्प पर बिलकुल फ्री में अलग अलग भाषाओ में देख पाओगे
टीवी चैनल कि बात करे तो आप स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर live देख सकते है जबकि कलर्स सिनिप्लेक्स में भी live देख सकते है इसके अलावा सबसे मुफ्त में डीडी फ्री डिश में बिलकुल मुफ्त में ये मुकाबला देख सकते है
सीरीज के schedule और कार्यक्रम के बारे में
जहा इंडिया बनाम बांग्लादेश का टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला हिमाचल प्रदेश में खेला जाना था लेकिन फिलहाल उस स्टेडियम में अपग्रेडइंग का काम चल रहा है इस वजह से वहा से पहला टी-20 मुकबला शिफ्ट करके ग्वालियर में रख दिया गया है
सबसे पहले 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएँगे
भारत बनाम बांग्लादेश के बिच सबसे पहले 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएँगे पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से लेकर 23 सितम्बर तक खेला जाएगा चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से हि ये दोनों टेस्ट मुकाबले सुरु होंगे
तीन टी-20 मैचो कि सीरीज खेली जाएगी
उसके बाद तीन टी-20 मैचो कि सीरीज खेली जाएगी पहला टी-20 मुकाबला 6 अक्टूबर सन्डे को खेला जाएगा ग्वालियर में, जबकि दूसरा टी-20 मुकाबला 9 अक्टूबर बुधवार को खेला जाएगा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, तीसरा टी-20 मुकाबला 12 अक्टूबर सतौर्दय को खेला जाएग हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में और ये तीन के तीनो हि टी-20 मुकाबले शाम को 7 बजे से स्टार्ट होंगे
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.