आईपीएल 2025 को लेकर आईपीएल के मेगा ऑक्शन के रेगार्डिंग भारत बांग्लादेश कि सीरीज को लेकर जितनी भी बड़ी और इम्पोर्टेन्ट अपडेट निकल कर आई है उन सभी को लेकर हम आपके सामने आ चुके है
आईपीएल 2025 के वेन्यू के रेगार्डिंग
इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन किसी दूसरी कंट्री में होने वाला है लेकीन इसके वेन्यू को लेकर अपडेट निकल कर आ रही है कि जो सऊदी अरबिया ने प्रपोजल दिया था और इसके साथ ही श्रीलंका ने भी ऑफर किया था कि वो आईपीएल के ऑक्शन को होस्ट करना चाहते है इन दोनों ही कन्ट्रीज कि क्लेम को फ़िलहाल के लिए निरस्त कर दिया गया है जिसका मतलब है या तो लंदन या फिर यू ए ई इन दोनों कन्ट्रीज में से किसी एक कंट्री में हमें आईपीएल का ऑक्शन देखने को मिलने वाला है
PBKS के नए head कोच रिक्की पोइंटिंग कि तरफ से
रिक्की पोइंटिंग को PBKS का हेड कोच बनाने के बाद उन्होंने जो अपनी पहली प्रेस रिलीज़ कि है उन्होंने कहा कि PBSK कि टीम के साथ वो जुड़ चुके है ऐसे में वो पंजाब किंग्स कि टीम से उम्मीद करते है कि उनको अधिक से अधिक फ्रीडम दी जाएगी रिक्की पोइंटिंग ने कहा कि PBKS कि टीम में आने के बाद उनका मोटो यही है कि वो पंजाब कि टीम को पहला टाइटल जिताए लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ फ्रीडम कि रिक्वायरमेंट होगी जो जो चाहते है कि उनके कोचिंग कोचिंग रोले में जो मैनेजमेंट है वो बिलकुल भी हस्तक्षेप न करे
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए RCB ने रिलीज किये अपने 6 खिलाडी
SRH की टीम कि साइड से
SRH को लेकर ये अपडेट है कि ये टीम इस बार हेनरी क्लासेन जो कि लास्ट इयर इनके वन ऑफ़ दी मोस्ट इम्पोर्टेन्ट प्लेयर थे उसके साथ हि CURRENTLY टी-20 के फॉर्मेट के one ऑफ़ द बेस्ट प्लेयर में से माने जाते है लेकिन रिपोर्टेडली ये टीम हेनरी क्लासेन को इस बार retain नहीं कर पाएगी हलाकि
RTM कार्ड इनके ऊपर लगाने कि ट्रीई कर रही थी लेकिन पैट कम्मिंस इनके कैप्टेन है जो कि 100% retain होंगे उसके अलावा ट्रेविस हेड को किसी भी हालत में ये टीम छोड़ने वाली नहीं है इसके बाद अभिषेक शर्मा भी हमें retain होते हुए दिखेंगे तो ऐसे में इनके पास इन तीनो में ये 2 ही आप्शन थे क्युकी 2 हि विदेशी प्लेयर्स को आप retain या फिर RTM कर सकते थे तो ऐसे में हेनरी क्लासेन हमें टीम से रिलीज़ होते हुए देखने को मिलने वाले है
इसे भी पड़े : ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया जारी किया Squad
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कि साइड से
KKR कि टीम भी अपने नए कोचिंग डिपार्टमेंट है उसमे कुछ नए एडिशन करने वाली है और रिपोर्टेडली KKR कि टीम ने अनिल कोमले जो कि पस्त में PBKS कि टीम के साथ काम कर चुके है उन्हें कांटेक्ट किया है कि वो इनकी टीम में मेंटर के तौर पर जड़ जाए हलाकि
हेड कोच के तौर पर इनके पास आलरेडी चंद्रकांत पंडित मौजूद है लेकिन गौतम गंभीर के चले जाने के बाद मेंटर बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच कि भूमिका में फ़िलहाल के लिए इनके पास पूरी कि पूरी एक एमटी लिस्ट पड़ी हुई है ऐसे में इन्होंने सबसे पहले अनिल कुंबले को कांटेक्ट किया तो अनिल कुंबले अगर इनकी टीम में आते है तो वो बोलिंग कोच के रूप में आजाएँगे
हार्दिक पंड्या कि साइड से
जहा पर अभी तो हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियनस के captain है लेकिन काफी हाई प्रोबबिलिटी है कि सूर्यकुमार यादव हमें इस बार एम आई के कप्तान बनते हुए नज़र आएँगे लेकिन MI के owner आकाश अम्बानी ने बताया है कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियनस कि टीम रिलीज़ करने कि तरफ नहीं देख रही है उन्होंने कहा कि captain हो या न हो हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियनस के मुंबई कि टीम में आने से वो काफी ज्यादा खुश है
लिटन दास कि साइड से
रिषभ पंत और लिटन दास के बिच हमें काफी हीटेड आर्गुमेंट देखने को मिली थी जहा पर लिटन दास हमें रिषभ पंत से लड़ते हुए नज़र आए थे बाद में मुकाबले के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस हुई थी तो लिटन दास ने कहा कि इस बारे में वो बिलकुल भी सॉरी नहीं है उन्होंने कहा इसमें गलती उनकी नहीं थी बल्कि रिषभ पंत कि थी क्युकी रिषभ पंत उनकी तरफ बार बार आ रहे थे ऐसे में वो कह रहे थे कि बॉल जो है वो डायरेक्टली उनको दे ना कि रिषभ पंत को बिछ में आना चाहिए तो इस तरीके से इन्होंने साफ साफ सॉरी बोलने से मन कर दिया है
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.