आईपीएल 2025 के ऑक्शन प्लेयर रिटेंशन और टीमो को लेकर कई बड़ी बड़ी अपडेट बिग ब्रेकिंग न्यूज़ आ रही है सभी टीमे BCCI और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इसकी तैयारियों में जुड़ चूका है तो हम आपको बताएँगे कि आईपीएल मेगा ऑक्शन कब होगा कहा होगा और बाकि सारी टीमे कब अपने रिलीज़ और retain प्लेयर लिस्ट अन्नोउंस करेंगे और इसकी डेडलाइन क्या है
पहली बड़ी खबर है PBKS
PBKS ने आईपीएल 2025 सुरु होने से पहले ही आईपीएल 2025 के लिए रिक्की पोइंटिंग ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मर खिलाड़ी जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच को साइन कर लिया है अपनी टीम में as a हेड कोच जहा इससे पहले इस टीम के हेड कोच थे ट्रेवर बैलिस, रिक्की पोइंटिंग के आने से आईपीएल 2025 से पंजाब किंग्स कि पूरी टीम पूरी तरह से बदल सकती है
तीन बार लगातार दिल्ली कैपिटल्स कि टीम प्ले ऑफ़ में पहुची
आप को बता दे कि रिक्की पोइंटिंग इससे पहले साल 2018 से लेकर साल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे इस दौरान तीन बार लगातार दिल्ली कैपिटल्स कि टीम प्ले ऑफ़ में पहुची थी और 2020 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स कि टीम फाइनल में भी पहुच गई थी लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई थी और दिल्ली कैपिटल्स से पहले ये मुंबई के कोच थे और मुंबई ने इनकी कोचिंग में आईपीएल का टाइटल भी जीता था
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 6 बड़े प्लेयर्स को टारगेट करेगी IPL की ये टीमें
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
आईपीएल का मेगा ऑक्शन जो इस बार नवंबर में होने वाला है BCCI के सोर्सेज के अनुसार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के तीसरी या फिर चौथे हफ्ते में होगा वो भी वीकेंड में अब क्युकी इस बार बड़ी नीलामी है तो नीलामी एक दिन नहीं बल्कि दो दिन लगातार चलेगी
विदेश में करवाया जाएगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
अब यही नहीं BCCI के एक सोर्स ने ये बताया है कि आईपीएल 2025 का ये मेगा ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि ओवरसीज विदेश में करवाया जाएगा लास्ट इयर भी ऑक्शन दुबई में करवाया गया था और इस बार भी मिडिल ईस्ट में कराया जाएगा आईपीएल 2025 का ये मेगा ऑक्शन सऊदी अरबिया ने भी दिखाया है आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को होस्ट करने के लिए हलाकि ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कहा होगा
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए RCB ने रिलीज किये अपने 6 खिलाडी
प्लेयर रिटेंशन न्यूज़
अब तक BCCI ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर रिटेंशन का रूल अन्नोउंस नहीं किया है कि कितने प्लेयर retain होंगे या फीर कितने प्लेयर पर RTM कार्ड का यूज़ होगा मेगा ऑक्शन में तो इसको लेकर अपडेट ये है कि इस महीने के आखिरी तक यानि कि सितम्बर के आखिरी महीने तक इसका रूल और नियम अन्नोउंस कर दिया जाएगा
प्लेयर रिटेंशन कि डेड लाइन
आईपीएल 2025 के जो प्लेयर रिटेंशन की डेड लाइन वाली है वो 15 नवंबर के आस पास होगी यानि कि 15 नवंबर से पहले पहले सभी 10 फ्रैंचाइज़ी को अपने रिलीज़ और retain प्लेयर्स को अन्नोउंस करना होगा
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.