T20 World Cup 2026 में इटली की एंट्री से मची सनसनी, जानिए अब तक की 15 क्वालिफाइड टीमों के नाम

T20 World Cup 2026 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, और अब तक कुल 20 में से 15 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खास बात यह है कि इटली ने पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करके पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया है। फुटबॉल और टेनिस के लिए मशहूर इटली अब क्रिकेट में भी इतिहास रचने को तैयार है।

T20 World Cup 2026: इटली और नीदरलैंड्स

ICC यूरोप क्वालीफायर के आखिरी दिन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इटली को भले ही अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया। दूसरी ओर नीदरलैंड्स ने 135 रन का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर अपनी जगह पक्की की। जर्सी ने स्कॉटलैंड जैसी टीम को हराकर पांच अंक तो हासिल कर लिए थे, लेकिन नेट रन रेट में पीछे रहकर वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई।

T20 World Cup 2026 में इटली की एंट्री से मची सनसनी, जानिए अब तक की 15 क्वालिफाइड टीमों के नाम

अब तक किन टीमों ने क्वालीफाई किया है?

T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेज़बानी भारत और श्रीलंका करेंगे, और दोनों देशों को होस्ट नेशन के नाते डायरेक्ट एंट्री मिली है। इनके अलावा पिछली बार की टॉप 7 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्ट इंडीज—ने भी डायरेक्ट क्वालीफाई किया है। वहीं न्यूजीलैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान को ICC T20 रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप का टिकट मिला। कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर जीतकर जगह बनाई, और अब यूरोप से इटली और नीदरलैंड्स भी वर्ल्ड कप की लाइन-अप में शामिल हो गए हैं।

बची 5 टीमों का निर्धारण कैसे होगा?

अब T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बाकी बची पांच टीमें दो अफ्रीका क्वालीफायर और तीन एशिया एवं ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर के जरिए चुनी जाएंगी। इनमें नेपाल, यूएई जैसी टीमों की नजरें क्वालीफिकेशन पर टिकी हैं।

FAQs: T20 वर्ल्ड कप 2026 

Q. क्या इटली ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है?
A. जी हां, इटली ने पहली बार किसी भी स्तर पर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

Q. अब तक कितनी टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं?
A. कुल 15 टीमें वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Q. बाकी पांच टीमों का चयन कैसे होगा?
A. ये टीमें अफ्रीका, एशिया और ईएपी क्वालीफायर के जरिए चुनी जाएंगी।

Q. क्या जर्सी ने स्कॉटलैंड को हराया था?
A. जी हां, जर्सी ने स्कॉटलैंड को हराकर सभी को चौंकाया, लेकिन नेट रन रेट के कारण वो क्वालिफाई नहीं कर पाई।

निष्कर्ष T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली जैसी नई टीम की एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह को दोगुना कर दिया है। नीदरलैंड्स की वापसी और जर्सी जैसे छोटे देशों की लड़ाई यह दिखाती है कि क्रिकेट अब सच में ग्लोबल हो रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी पांच स्लॉट्स किसे मिलते हैं और क्या नेपाल जैसा देश भी क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपनी जगह बना पाता है।

read more: IND vs BAN सीरीज रद्द, एशिया कप 2025 पर संकट! विराट-रोहित की वापसी पर फैंस की उम्मीदें टूटी

Leave a Comment