एक बार फिर से आईपीएल को लेकर सभी आईपीएल टीमो को लेकर क्रिकेट जगत को लेकर कुल 8 बड़ी खबरे निकल कर आए है
सबसे पहली खबर विराट कोहली की तरफ से
दरअसल विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को ज्वाइन किया था और उन्होंने नेट में बल्लेबाजी कि थी इन्होंने वहां पर छके और चौके कि प्रैक्टिस करी थी जिसके दौरान एक छक्का लगाया था वो चेपोक के ड्रेसिंग रूम कि दीवार पर लगा था दिवार तक इस छक्के से टूट गई थी और ये विडियो काफी अधिक वायरल हो रही है
रोहित शर्मा vs जसप्रीत बुमराह को लेकर
दरअसल कल नेट्स ने रोहित और बुमराह के बिच यहाँ पर मुकाबला देखने को मिला था जहा पर बुमराह लगातार रोहित शर्मा को गेंदबाजी कि थी और रोहित ने बल्लेबाजी कि थी जहा पर काफी कम ऐसा देखा जाता है कि एक बेहतरीन बल्लेबाज और एक शानदार गेंदबाज़ आमने सामने खेलते हुए नज़र आए थे
इसे भी पड़े : ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया जारी किया Squad
गुजरात टाइटन्स कि तरफ से
गुजरात टाइटन्स कि टीम के 51% स्टेक यहाँ पर अड़ानी कंपनी ने परचेस कर ली है जहाँ पर गुजरात टाइटन्स के owner हुआ करते थे उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी को बेचने का फैसला लिया है और 51% को अडानी कंपनी ने खरीद लिया है जबकि 49% स्टेकस्टेक्स यहाँ पर टोरेंट नामक कम्पनी अब खरीद रही है तो कुल मिलाकर इस टीम को नया मालिक मिल चुके है
रिक्की पोंटिंग कि तरफ से
रिक्की पोंटिंग जो कि दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे वहा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का फिर से कॉन्ट्रैक्ट रेनुए करने से साफ मना कर दिया है इन्होंने बताया है कि आईपीएल टीम को ये किसी और टीम को एक्स्प्लोर करना चाहेंगे किसी और टीम में जाकर कोचिंग करना चाहेंगे
इसे भी पड़े : IPL 2025 का मेगा ऑक्शन कहाँ होगा जानिए और MI का नया कप्तान बनेगा ये खिलाडी
परफॉरमेंस इन दलीप ट्रॉफी
दलीप ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाडियों ने हिस्सा लिया है जहा पर ऋतुराज ने 5,45,58,62. ये अब तक 2 मुकाबलों में स्कोर किया है और सैमसन को एक ही मुकाबला मिला है 5,40. इनका स्कोर रहा है और अयर का 9,54,0,41.ये स्कोर है तो कुल मिलाकर ये बड़े नाम के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए
IND VS BANG टेस्ट सीरीज को लेकर
दरअसल केवल दो से तीन दिन बाद भारत और बांग्लादेश के बिच यहाँ पर पहला टेस्ट मुकाबला जाएगा और पहला टेस्ट मुकाबले के लिए अब बहुत जोरो शोरो से तयारी चेपोक स्टेडियम में चल रही है जहा अपर गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम यहाँ पर काफी बेहतरीन ट्रेनिंग कर रही है तो अब यहाँ इस सीरीज के लिए भारतीय तेंबिल्कुल तैयार नज़र आ रही है
दिल्ली कैपिटल्स कि तरफ से
दिल्ली कैपिटल्स कि टीम को नया हेड कोच धुंडने में काफी अधिक स्ट्रगल करना पड़ रहा है रिपोर्टेडली 3-4 दिग्गजों से एप्रोच कर डी है जहा पर उन्हों ने यहाँ पर मना कर दिया है जहा पर रिपोर्टेड वीरेंदर सहवाग युवराज सिंह इनके साथ इन्होंने एप्रोच कि और पोंटिंग के साथ भी कि लेकिन इन्होंने भी दोबारा हेड कोच बनने से मना कर दिया
सूर्य कुमार यादव कि तरफ से
सपोर्ट ये बता रही है कि सूर्या को काफी सारी टीम आईपीएल 2025 के एडिशन के लिए एप्रोच करी है और ये किसी भी टीम में जाने को तैयार है लेकिन इनकी शर्त है कि इनको कप्तानी मिले जहा पर और भारतीय टीम के ये यहाँ कप्तान है और टी-20 टीम के पर्मानेंट कप्तान है जहा पर ये किसी टीम में जाएँगे तो ये प्लेयर के तौर पर खेलेंगे तो इनकी रेपूटेशन काफी डाउन होगी इसके साथ ही सूर्या जिस भी टीम में जाएँगे अपना 100% देंगे इस वजह से ये कप्तानी कि डिमांड कर रहे है
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.