IPL 2025: SRH की रिटेंशन की लिस्ट हुई जारी, जिसमे अभिषेक शर्मा की लगी लाटरी | SRH Retention List for IPL 2025

अब SRH की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी फ़ाइनल रिटेंसन को जारी कर दी है तो अब ऐसे में SRH की टीम ने अपने तिन खिलाडियों के साथ डील को फ़ाइनल कर लिया है तो

SRH की रिटेंशन की लिस्ट हुई जारी

अब बात करे SRH की टीम की रिटेंश की तो पहले रिटेन होने वाले खिलाडी है हेनरी क्लासेंन जी हां SRH की टीम ने सबसे ज्यादा 23 करोड़ में इनको रिटेन किया है इसके बाद बात करे तो दुसरे रिटेन खिलाडी है पैट कमिंस इनको SRH की टीम ने 18 करोड़ में ख़रीदा है

इसके बाद बात करे तो इस टीम ने तीसरे खिलाडी के रूप में अभिषेक शर्मा को रिटेन किया है 14 करोड़ रूपय में तो अब ऐसे में इनकी तरफ से भी ये डील को फ़ाइनल कर लिया गया है तो अब ऐसे में अभिषेक शर्मा SRH की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखने वाले है तो अवही इस टीम ने ये भी बताया है की ट्रेविस हैड और नितीश कुमार रेड्डी की भी रिटेंशन जल्द ही फाईनलिस्ट करने वाली है

इसे भी पड़े : रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई की तरफ से नहीं बल्कि इस टीम की तरफ से खेल सकते है

IPL 2025: SRH की रिटेंशन की लिस्ट हुई जारी, जिसमे अभिषेक शर्मा की लगी लाटरी | SRH Retention List for IPL 2025

लेकिन अब ऐसे में देखा जाये तो ये भी जल्द रिटेन होने वाले है इस टीम के लिए लेकिन अभी इनकी प्राइस कंफर्म नही हो पाई है लेकिन ऐसे में देखा जाये तो हेनरी क्लासें को जिस तरह से 23 करोड़ मिल सकते है तो ट्रेविस हैड को भी 18 करोड़ तक मिल ही सकते है

नितीश कुमार रेड्डी को भी ये टीम रिटेन करने वाली है तो ऐसे में इनको भी 11 करोड़ तक के प्राइस में देखा जा सकता है तो ये SRH की टीम की तरफ से 5 खिलाडी है जो फाइनल रिटेन होने वाले है लेकिन ऐसा भी देखा जा रहा है की ये टीम तीन खिलाडियों पर RTM कार्ड का यूज भी कर सकती है

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 में ये 4 टीमें नए कप्तान बनाएगी

रिटेंशन का क्या है नियम ?

पहला रिटेन18 करोड़
दूसरा रिटेन14 करोड़
तीसरा रिटेन11 करोड़
चौथा रिटेन18 करोड़
पांचवा रिटेन14 करोड़
अनकेप्ड4 करोड़

Leave a Comment