ICC का अगला बड़ा इवेंट है चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने जीत लिया है और अब हर किसी कि निगाहे होंगी इंडिया टीम पर कि अब हाँ 50 ओवर का इवेंट भी इंडिया टीम जीते 50 ओवर कि एक ट्रॉफी उठाये
ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया जारी किया Squad
रोहित शर्मा : जी हाँ रोहित शर्मा इस टीम में होने वाले है और ये इस टीम के कप्तान रहने वाले है पहला नाम लिस्ट में इन्ही का होगा
सुभमन गिल : ODI के नए धमाकेदार बल्लेबाज वाईस कप्तान सुभमन गिल का होगा और दोनों हि आपको चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए नज़र आएँगे
विराट कोहली : रन मशीन विराट कोहली जो हमें 50 ओवर के इवेंट में खेलते हुए नज़र आएँगे और वैसे भी विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट छोड़ दिया है तो वाइट बॉल क्रिकेट एक हि फॉर्मेट बचा है और उसमे हमें विराट कोहली खेलते हुए ज़रूर नज़र आएँगे
इसे भी पड़े : भारत vs बांग्लादेश के सभी मैच हॉटस्टार पर नहीं यहाँ देखे Live फ्री
के एल राहुल : मिडिल ऑर्डर जो होगा उसमे नज़र आएँगे के एल राहुल विकेट कीपर बल्लेबाज पहली चॉइस होंगे वो
श्रेयस अयर : इनका 2023 का वर्ल्ड कप बहुत हि अच्छा गया था तो ऐसे श्रेयस अयर कि भी पूरी उम्मीद है कि उनकी जगह टीम में होगी
रिषभ पंत : बैकअप विकेट कीपर आप्शन रिषभ पंत इन्हें प्लेयिंग 11 में नहीं लेंगे लेकिन रोहित शर्मा इन्हें बहुत पसंद करते है इन्हें अलग से हि हर फॉर्मेट में लाया जा रहा है इसके हिसाब से इन्हें लिया गया है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन में इन 3 टीमों को होगा बंपर फायदा
हार्दिक पंड्या : सबसे पहले ऑलराउंडर इंडिया के वाइट बॉल कि कोई भी टीम बनेगी तो हार्दिक पंड्या उसमे वाक इन करेंगे
रियान पराग : रियान पराग भी एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी भी कर सकते है गेंदबाजी भी बहुत अच्छी कर लेते है तो इनकी जगह भी कन्फर्म है
रविन्द्र जड़ेजा : एक और ऑलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा टी-20 से ये भी सन्यास ले चुके है लेकिन आपको ये खेलते हुए नज़र आएँगे 50 ओवर फॉर्मेट में 50 ओवर फॉर्मेट में हि चैंपियंस ट्रॉफी होनी है
अक्षर पटेल : अक्षर पटेल एक और ऑलराउंडर होंगे जो कि एक बहुत भेतारिन खिलाड़ी माने जाते है तो ये दसवे नंबर में होंगे
कुलदीप यादव : कुलदीप यादव एक बहुत ही शानदार स्पिनर है ये भी इस समय टीम में दिख सकते है फ़िलहाल इनकी जगह टीम में कोई दूसरा इंडियन प्लेयर नहीं ले सकता है
जसप्रीत बुमराह : तेज़ गेंदबाजो कि बात करे तो ICC का इवेंट होगा बड़ा टूर्नामेंट है तो ऐसे में जसप्रीत बुमराह जरुर खेलेंगे तो तेज़ गेंदबाजी में पहला नाम होगा जसप्रीत बुमराह का
बाकि तेज़ गेंदबजो में कौन है
मोहम्मद सिराज ये के पहला नाम रहेंगे दूसरा नाम रहेगा मोहम्मद शमी का तो यह भी इंडिया में डायरेक्ट आएँगे और फिर आते है बाय हाथ के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया में नज़र आएँगे
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.