आईपीएल 2025 से पहले एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है और आईपीएल 2025 में कौनसी टीमो को सबसे ज्यादा फयदा हो सकता है आईये जानते है
सबसे पहली अपडेट
BCCI बहुत जल्दी यानि 29 सितम्बर को एक बैठक करने वाला है उस बैठक में BCCI रिटेंशन खिलाड़ियो का एक लिस्ट जारी करने वाला है और ऑक्शन हमें नवंबर में देखने मिल सकता है रिलीज़ retain लिस्ट जो है सभी टीमो को सौपनी पड़ेगी उसके बाद ऑक्शन आपको देखने मिल सकते है
अगला अपडेट
इस बार आईपीएल 2025 में 3 टीमे एसी है जिन टीमो को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में बड़ा फयदा हो सकता है और 5 टीमे ऐसे है जिन टीमो को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में बड़ा नुकसान हो सकता है
इसे भी पड़े : मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का कैसा है रहेगा आगे का फ्यूचर
इन 5 टीमो को नुकसान हो सकता है
KKR: इनके पास 10-11 ऐसे प्लेयर्स है जो बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते है टीम इन्हें बहार नहीं निकालने चाहिए जो इनका एक विन्निंग कॉम्बिनेशन बना हुआ है वो टूट जाएगा
MI: इन्हें भी नुकसान होने कि उम्मीद है क्युकी मुंबई इंडियनस के पास भी 7-8 ऐसे खिलाड़ी है जो मैच विनर है तो इन्हें भी नुकसान होने कि उम्मीद है
RR: राजस्थान रॉयल्स को भी नुकसान हो सकता है क्युकी राजस्थान के पास भी 7-8 अच्छे खिलाड़ी है जो एक अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ यहाँ पर मौजूद है ऐसे में राजस्थान को नुकसान हो सकता है
SRH: इन्हें भी भारी नुकसान हो सकता है क्युकी इनके पास 8-9 मैच विनर खिलाड़ी है और काव्या मारन उन खिलाडियों को बहार नहीं करना चाहती, ऐसे में हैदराबाद को भी एक बड़ा नुकसान हो सकता है
CSK: चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिनके पास 8-9 खिलाडियों का एक बहुत अच्छी लिस्ट बनी हुई है अगर ऑक्शन होगा तो ज़ाहिर तौर पर चेन्नई को भी अपने खिलाडियों को निकलना पड़ेगा ऐसे में चेन्नई को भी नुकसान हो सकता है
GT: गुजरात इनके पास भी एक अच्छी टीम है एक मैच विनर खिलाड़ी गुजरात के पास भी है अगर गुजरात का टीम भी ऑक्शन से पहले जाएगी तो जहीर तौर पर गुजरात को भी अपने खिलाडियों को रिलीज़ करना पड़ेगा
सबसे ज्यादा फायदा किन टीमो को होगा
PBKS: पंजाब कि टीम टूटी हुई है बिखरी हुई है पंजाब को एक अच्छी टीम कि जरुरत है ऐसे में जो अच्छे अच्छे खिलाड़ी दूसरी टीमो से निकल कर ऑक्शन में आएँगे तो पंजाब का यह प्लान है कि वो सारे खिलाडियों को रिलीज़ करेगी और एक नई टीम बनाएगी तो पंजाब के पास पूरा एक पूल होगा प्लेयर्स खरीदने का, बहुत सारे आप्शन होंगे इनके पास एक अच्छी टीम को बनाने के लिए
DC: दिल्ली कैपिटल्स के पास भी इस वक़्त एक अच्छी मैच विनर टीम नहीं मानी जा रही है दिल्ली के पास से जो खबर आ रही है वो ये है कि दिल्ली भी 2-3 खिलाडियों को retain करने वाली है ऐसे में जब दिल्ली कि टीम ऑक्शन में जाएगी तो दिल्ली को भी बहुत बड़ा फयदा हो सकता है
RCB: रॉयल चैलेंजर के पास भी इस बार केवल दो खिलाडियों को RCB retain करने वाली है विराट कोहली और मोहम्मद सिराज और बाकि तमाम खिलाडियों को निकालने वाली है ऐसे में जब RCB कि टीम भी ऑक्शन में जाएगी तो RCB भी मैच विनर परफॉरमेंस दे सकती है आईपीएल 2025 में
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.