आईपीएल का मेगा ऑक्शन दिसम्बर में होना है उसके बाद हमें आईपीएल 2025 होते हुए दिखाई देगा उसमे सभी टीमे पूरी तरह से बदलते हुए दिखाई देंगी लेकिन उससे पहले अभी से मंथन सुरु हो चूका है कि कौनसी कौनसी टीम अपने अपने captain को retain करेगी और कौनसी कौनसी टीमे अपने captain को रिलीज़ कर देगी और नए कप्तान कि तलाश में ऑक्शन में जाएगी
आईपीएल 2025 में ये 4 टीमें नए कप्तान बनाएगी
पंजाब किंग्स जिसके 2024 में कप्तान शिखर धवन और सैम करन थे ये टीम इस बार कप्तान चेंज करेगी क्युकी इनका परफॉरमेंस ठीक नहीं रहा है
लखनऊ एक एसी टीम है जो कि अपना कप्तान बदल सकती है पिछली बार इसके कप्तान के एल राहुल थे
RCB कि टीम भी अपने कप्तान को छोड़ सकती है इसके पहले के कप्तान थे फाफ डूप्लेसी
सनराइज़र्स हैदराबाद भी अपना कप्तान बदल सकती है इनके कप्तान थे पैट कमिंस
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के लिए कोच बनते ही रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा ऐलान,
6 टीमें इन खिलाडियों के साथ जाएगी
सबसे पहले बात करे मुंबई कि तो मुंबई हार्दिक पांडिया को retain करने वाली है और उन्हें कप्तान बनाने वाली है
अगली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स कि बात करे तो ये ऋतुराज गायकवाड को retain करने वाली है और इन्हें अपना कप्तान बनाने वाली है
अगली टीम है गुजरात टाइटन्स उनके कप्तान शुभमन गिल थे और इस बार भी टीम के कप्तान शुभमन गिल हि रहेंगे
दिल्ली कैपिटल्स कि बात करे तो इनके कप्तान रिषभ पंत थे और अभी भी इनके कप्तान यही रहने वाले है
कोलकाता नाइट राइडर्स कि बात करे तो इनके कप्तान थे श्रेयस अयर और अभी भी इनके कप्तान यही रहने वाले है
राजस्थान रॉयल्स कि बात करे तो ये टीम ये टीम भी अपने कप्तान को retain करेगी और वो है संजू सैमसन जो कि इनके फ्यूचर कप्तान बनने वाले है
इसे भी पड़े : आखिर कौन बनेगा RCB का अगला कप्तान ? 3-3 धांसू खिलाडियों में मचा घमासान! यहाँ जानिए
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.