हर दिन की तरह आईपीएल को लेकर कुछ अछि और कुछ बड़ी और चौकाने वाली खबरे सामने आ रही है जिसमे कुछ बड़े player है जिनका retain और रिलीज़ जारी हो सकता है तो आईये जानते है आखिर वो कौनसे player है जिन्हें टीम टारगेट करने वाली है
कोलकाता के बेस्ट फिनिशर
रमनदीप सिंह यदि आप लोगो ने आईपीएल 2024 के कोलकाता के सभी मैचो को देखा होगा तो अपने देखा होगा कि रमनदीप सिंह ने कुछ मैचो में नंबर 6 और नंबर 7 में आकर काफी तगड़ा इनिंग खेला था थोड़ी बहुत बोलिंग भी कर लेते है और जब ये बैटिंग करने आते है तो इनका स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर का ही रहता है तो इस साल के ऑक्शन में इन्हें इनकी पुराणी टीम मुंबई टार्गेट कर सकती है
इसे भी पड़े : मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का कैसा है रहेगा आगे का फ्यूचर
दुसरे बड़े प्लेयर
राजस्थान रॉयल्स के बड़े प्लेयर सिमरन हेट मायर है और रिटेंशन रूल के चलते राजस्थान हेट मायर को retain नहीं कर पाएगी तो इस condition में हेट मायर ऑक्शन का पार्ट बनंगे और जब सिमरों हेट मायर मेगा ऑक्शन का पार्ट बनेंगे तो इन्हें इनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स इन्हें ऑक्शन में खरीदना चाहेगी क्युकी दील्ली कैपिटल्स को लोअर ऑर्डर में विदेशी फिनिशर कि तलाश है इस वजह से दिल्ली कि टीम इन पर अच्छी खासी बिडिंग कर सकती है
तीसरा बड़े प्लेयर
राजस्थान के एक और पॉवर फूल बैट्समैन रोवमैन पॉवेल और रोवमैन पॉवेल जब ऑक्शन का पार्ट बनेंगे तो इनको टार्गेट करने वाली है गुजरात कि टीम क्युकी गुजरात कि टीम को भी लोअर ऑर्डर में एक बढ़िया फिनिशर कि तलाश है और डेविड मिलर के बैकअप के तौर पे ये टीम 100% ऑक्शन से रोवमैन पॉवेल को परचेस करना चाहेगी ये काफी बढ़िया हिटर है तो इस वजह से गुजरात कि टीम इन पर ऑक्शन में अच्छा खासा पैसा लगाएगी
चौथे बड़े प्लेयर
लियाम लिविंगस्टन जो अभी पंजाब किंग्स के पार्ट है इस साल लियाम लिविंगस्टन का परफॉरमेंस उतना बढ़िया नहीं था लेकिन आईपीएल 2023 में लियाम लिविंगस्टन ने काफी बढ़िया बैटिंग किया था पंजाब को कई सारे मैच जिताए है
तो इस साल लियाम लिविंगस्टन मेगा ऑक्शन के पार्ट बनेंगे इन्हें लखनऊ कि टीम खरीद सकती है क्युकी लखनऊ को लियाम लिविंगस्टन के जैसे एक बढ़िया फिनिशर कि तलाश है इस वजह से इन्हें लखनऊ खरीद सकती है
पांचवे बड़े प्लेयर है
ग्लेन मैक्सवेल इस बार के ऑक्शन में आ रहे है और मैक्सवेल को जो टीम टार्गेट कर सकती है उस टीम का नाम है चेन्नई सुपर किंग्स कई सरे रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया है कि मैक्सवेल को चेन्नई कि टीम खरीदना चाहती है मैक्सवेल चेन्नई को काफी बढ़िया बोलिंग करके देंगे और बैटिंग तो आपको पता ही है मैक्सवेल को चेन्नई टार्गेट कर सकती है हलाकि इनको इनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स भी ऑक्शन में टार्गेट कर सकती है
अंतिम प्लेयर है
हैदराबाद अगर अपनी टीम में पैट कमिंस और हेनरी क्लासेन को retain करेगी तो ट्रेविस हेड इनके हाथ से निकल जाएँगे और जब ये ऑक्शन का पार्ट बनेंगे तो इनको RCB खरीदना चाहेगी क्युकी RCB अपनी टीम से फाफ डूप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल को बहार कर रही है तो RCB के पास अच्छा खासा पर्स भी होगा तो ये टीम ट्रेविस head के ऊपर आसानी से ऑक्शन में बिडिंग करेगी
मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.