GAUTAM GAMBHIR और VIRAT KOHLI की FIGHT और मैदान पर अग्रेशन दिखने पर BCCI इंटरव्यू में ये बोले दोनों

विराट कोहली और गौतम गंभीर इनके नाम एक साथ सुनते हि कई फैंस के कान खड़े हो जाते है कयास लगाये जाते है कि कुछ न कुछ मसला देखने को मिलेगा ही गंभीर के head कोच बनने के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि दोनों के बिच रिश्ते ठीक होंगे भी या नहीं चलिए जानते है

ब्लाक बस्टर इंटरव्यू

इनका इंटरव्यू किसी और ने नहीं बल्कि दोनों ने हि एक दुसरे का किया है 18 सितम्बर को BCCI कि तरफ से इंटरव्यू का ट्रेलर टाइप एक छोटा सा क्लिप शेयर किया गया है इंटरव्यू में गंभीर ने विराट कोहली कि तंग खिचाई भी कि है

कोहली ने गंभीर से पूछा

जब आप मैदान पर दूसरी टीम के प्लेयर्स से भिड़ते है तो आपको क्या लगता है कि इस वजह से क्या आप जल्दी आउट हो जाएँगे या फिर आपको लगता है कि इससे आप और ज्यादा मोटीवेट हो जाएँगे

इसे भी पड़े : IPL 2025 का मेगा ऑक्शन कहाँ होगा जानिए और MI का नया कप्तान बनेगा ये खिलाडी

GAUTAM GAMBHIR और VIRAT KOHLI की FIGHT और मैदान पर अग्रेशन दिखने पर BCCI इंटरव्यू में ये बोले दोनों

इस पर गंभीर ने हस्ते हुए जवाब दिया

अपने मुझसे ज्यादा मैदान पर लड़ाई कि है मुझे लगता है कि आप इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते है

विराट ने इस बात को मानते हुए कहा

मई तो ये धुंद रहा हु कि कोई मेरी बात से सहमत हो मई ये नहीं बोल रहा कि ये गलत है, मई कह रहा हू कि कोई तो बोले कि हाँ यही होता है

गंभीर ने इस इंटरव्यू के दौरान

ऑस्ट्रेलिया बत्टिंग का भी शानदार जिक्र किया “मुझे याद है आपके लिए 2014 -2015 वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज धमाकेदार रही थी अपने काफी रन बनाए थे और आप उस दौरे पर अलग हि जोन में थे मेरे लिए ऐसा हि कुछ नेपियर में था अब जब मै पीछे मुड़कर देखता हू की क्या मैं फिर से ढाई दिन बत्टिंग कर सकता हू

मुझे नहीं लगता कि ऐसा मैं फिर से कर पाता इसके बाद मैं कभी भी उस जोन में गया ही नहीं मैं ये समझ सकता हू कि उस जोन में रहना कितना शानदार रहता है आप तो मेरे से काफी ज्यादा बार ऐसे जोन में रहे है”

इसे भी पड़े : इन 10 चैनलों पर लाइव देखे महिला T20 वर्ल्ड कप 2024

इंटरव्यू के अंत में कोहली ने कहा

हमारे बारे में जो भी मसाला ढूंडा जा रहा है वो ख़तम हो चूका है

Leave a Comment