Champions Trophy 2025 में अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी का संन्यास लेने का अफवाह थी – लेकिन अब उनका फैसला बदल गया! 

नबी ने पहले बताया था कि टूर्नामेंट के बाद वह संन्यास लेंगे, पर अब उन्होंने खेल जारी रखने से इनकार कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा – वे कम वनडे खेलकर युवा खिलाड़ियों को मौका देने की सोच रहे हैं। 

मोहम्मद नबी का एक बड़ा सपना है – वह अपने बेटे हसन ईसाखिल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

नबी लगातार अपने बेटे को मोटिवेट करते हैं; कहते हैं कि हसन मेहनत से अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेगा। 

40 साल के नबी, अफगानिस्तान के प्रमुख ऑल-राउंडर हैं – 170 वनडे में 3618 रन और 172 विकेट के साथ उनका दमदार रिकॉर्ड। 

उनके करियर में 3 टेस्ट मैच, 170 वनडे, और 132 टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं – अनुभव का खजाना है नबी।