IPL 2025 में PhonePe दे रहा है ₹696 कैशबैक? वायरल दावे की सच्चाई जानें
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि
IPL 2025
के दौरान
PhonePe ₹696 कैशबैक
दे रहा है।
फर्जी स्क्रीनशॉट्स दिखाकर यूजर्स को लालच दिया जा रहा है।
कंपनी ने
ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया है
और यूजर्स को फ्रॉड लिंक्स से सावधान रहने को कहा है।
PhonePe की ओर से
कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
मिली है।
फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने से
पर्सनल/बैंक डिटेल्स चोरी
होने का खतरा है।
IPL, त्योहारों या बड़े इवेंट्स के नाम पर ऐसे फ्रॉड आम हैं।
–
ऑफिशियल PhonePe चैनल्स
से ही ऑफर चेक करें।
किसी भी ऑफर को
आधिकारिक स्रोत
से वेरिफाई करने के बाद ही मानें।