WPL 2025: DC-W vs RCB-W – क्या दिल्ली अपनी पिछली हार का दमदार बदला ले पाएगी आज? 

आज शाम 7:30 बजे, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में WPL 2025 का रोमांचक चौथा मैच तय है। 

पहले मैच में शानदार जीत दर्ज – DC ने 2 विकेट से मुंबई, RCB ने चेज किया। 

पिछले WPL 2024 फाइनल में RCB ने 8 विकेट से जीत दर्ज की; दिल्ली बदला लेना चाहती। 

मुख्य बल्लेबाज – DC के मैग लैनिंग, शेफाली वर्मा और RCB की एलिस पेरी; फॉर्म में हैं। 

शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए; शिखा पांडे दिल्ली की शीर्ष विकेट टेकर हैं। 

कोटांबी स्टेडियम की पिच, बैटर्स के लिए अनुकूल; टॉस जीतने पर तुरंत गेंदबाजी का लाभ मिलता है