गुजरात जायंट्स WPL 2025 में वापसी करने के लिए तैयार, क्या यूपी वॉरियर्स को मिलेगी टक्कर?
पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने 202 रन बनाए, लेकिन खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण हार झेलनी पड़ी।
ऋचा घोष को शुरुआती जीवनदान देना गुजरात को भारी पड़ा, उन्होंने 26 गेंदों में 64 रन ठोक दिए!
तनुजा कंवर ने एलिस पेरी का कैच छोड़ा, जिसका फायदा उठाकर पेरी ने 57 रन बना दिए।
गुजरात के लिए बेथ मूनी (56) और एशले गार्डनर (नाबाद 79) ने शानदार अर्धशतक जड़े।
यूपी वॉरियर्स की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों में, एलिसा हीली चोट के कारण बाहर।
यूपी का सबसे बड़ा हथियार – दमदार स्पिन आक्रमण! सोफी एक्लेस्टोन और अलाना किंग पर रहेगी नजर।