रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया।
बेथ मूनी ने 56 रन बनाए, वहीं एश गार्डनर ने 37 गेंदों में नाबाद 79* रन ठोके।
रेणुका सिंह का जलवा!
4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके, गुजरात ने 201 रन बनाए।
स्मृति मंधाना सिर्फ 9 रन बनाकर आउट, हॉज भी 4 रन ही बना सकीं।
एलिसा पेरी ने ! 34 गेंदों पर 57 रन ठोककर टीम को संकट से बाहर निकाला, 86 रन की साझेदारी की।
रिचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी! 64* रन की मैच विनिंग पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े
कनिका आहूजा का धमाका 13 गेंदों पर 30* रन बनाए, आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ चौके लगाकर जीत पक्की की।