न्यूजीलैंड की नई Team में कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का Star? जानिए Full Story

जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इंग्लैंड पहले ही अपनी टीम अनाउंस कर चुका है, और अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए डायरेक्ट नहीं चुनी गई है। असल में, इस टीम में से ही फाइनल स्क्वॉड का सेलेक्शन होगा।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से फाइनल तैयारी

न्यूजीलैंड की टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की प्रिपरेशन का फाइनल टच देंगी। सिलेक्टर्स ने इसको ध्यान में रखते हुए एक स्मार्ट मूव किया है और श्रीलंका टूर के लिए टीम का अनाउंसमेंट किया है।

टी20 टीम में कौन-कौन हैं?

टी20 टीम की कमान मिचल सैंटनर के हाथों में होगी। उनके साथ माइकल ब्रेसवेल, मार्क चपन, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, बीवन जैकब्स, डेरल मिचल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिंसन, और निथिन स्मिथ टीम का हिस्सा हैं।

इसे भी पड़े : RCB ने IPL ऑक्शन में करोड़ों उड़ाए लेकिन इस चौंकाने वाले फैसले से फैंस रह गए हैरान

बीवन जैकब्स की धमाकेदार एंट्री

अब सबसे बड़ी बात, बीवन जैकब्स ने इस टीम में अपनी जगह बनाई है। सिर्फ 22 साल के इस प्लेयर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया और इसी दम पर वो हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी बने। यंग टैलेंट को अब इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करने का चांस मिला है।

वनडे टीम का अनाउंसमेंट

वनडे टीम की बात करें, तो यहां भी मिचल सैंटनर कप्तानी करते नजर आएंगे। इनके साथ माइकल ब्रेसवेल, मार्क चपन, जैकब डफी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरल मिचल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, निथिन स्मिथ, और विल यंग को शामिल किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम कब आएगी?

श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों सीरीज खत्म होते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी फाइनल 15 प्लेयर्स की लिस्ट अनाउंस करेगा। वैसे, न्यूजीलैंड वनडे फॉर्मेट में हमेशा से ही डेंजरस टीम रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उनके साथ इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं।

एक चीज जो सबके मन में सवाल बनकर घूम रही है, वो ये कि केन विलियमसन इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ये यंग टीम कैसा परफॉर्म करती है, ये देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा।

Leave a Comment