कैसे हो दोस्तों? WPL 2025 में धमाकेदार मुकाबलों का सिलसिला जारी है और अब बारी है मुंबई इंडियंस वीमेन (MUM-W) और गुजरात जायंट्स वीमेन (GJ-W) के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत की। ये मुकाबला 18 फरवरी को कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जाएगा। दोस्तों, इस मैच में एक तरफ होगी मुंबई इंडियंस जो अपना पहला मैच हार चुकी है, वहीं गुजरात जायंट्स अपने जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है। ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। चलिए आपको इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं…
GJ-W vs MUM-W: टीमों की वर्तमान स्थिति
दोस्तों, मुंबई इंडियंस वीमेन अपनी पहली हार को भुलाकर इस मैच में वापसी करना चाहेगी। वहीं, गुजरात जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज़ को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया है।
गुजरात जायंट्स वीमेन
गुजरात जायंट्स की तरफ से सबसे बड़ा धमाका किया था वेस्टइंडीज़ की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने, जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई। वहीं कप्तान एश्ले गार्डनर भी शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा हरलीन देओल और लौरा वोल्वार्ड्ट भी टीम के मजबूत स्तंभ बनकर उभरी हैं। गेंदबाज़ी में प्रिया मिश्रा अहम भूमिका निभाएंगी और कोशिश करेंगी कि मुंबई इंडियंस को कम स्कोर पर रोका जाए।
इसे भी पड़े : sanskriti gupta biography in hindi
मुंबई इंडियंस वीमेन
मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना चाहेगी। नैट स्किवर-ब्रंट ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी उनसे उम्मीदें होंगी। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला पिछले दो मैचों में शांत रहा है लेकिन हम सभी जानते हैं कि वो किसी भी समय विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर सकती हैं।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी लाइनअप भी मजबूत है। शबनीम इस्माइल, अमेलिया केर, और सईका इशाक की तिकड़ी गुजरात की बल्लेबाज़ी पर ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश करेगी।
GJ-W vs MUM-W मैच डिटेल्स
मैच: मुंबई इंडियंस वीमेन बनाम गुजरात जायंट्स वीमेन (WPL 2025 मैच 5)
तारीख और समय: 18 फरवरी, शाम 7:30 बजे (IST)
स्थान: कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्पोर्ट्स 18 खेल, जियोस्टार
पिच रिपोर्ट: कैसी होगी वडोदरा की पिच?
दोस्तों, कोटाम्बी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को हल्की स्विंग मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी हो सकती है। इस ग्राउंड पर खेले गए पिछले तीन मुकाबले चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना सही फैसला होगा।
संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स वीमेन (GJ-W)
बल्लेबाज़: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता
ऑलराउंडर: एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल
गेंदबाज़: तनुजा कंवर, सायली सातघरे, प्रिया मिश्रा, कश्वी गौतम
मुंबई इंडियंस वीमेन (MUM-W)
बल्लेबाज़: यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
ऑलराउंडर: नैट स्किवर-ब्रंट, अमेलिया केर, सजना सजंना, अमनजोत कौर
गेंदबाज़: जिंतिमणि कलिता, संस्कृती गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सईका इशाक
Fantasy Cricket टिप्स: किन खिलाड़ियों को चुनें?
दोस्तों, Fantasy Cricket टीम बनाने के लिए कुछ खास खिलाड़ियों को चुनना बेहद जरूरी होता है।
सेफ पिक:
- एश्ले गार्डनर (बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में जबरदस्त फॉर्म)
- हेली मैथ्यूज (एक शानदार ऑलराउंडर, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था)
रिस्की पिक:
- हरमनप्रीत कौर (पिछले दो मैचों में जल्दी आउट हो गईं, लेकिन अगर टिक गईं तो मैच जिता सकती हैं)
कैप्टन और वाइस कैप्टन ऑप्शन:
- कैप्टन: एश्ले गार्डनर / नैट स्किवर-ब्रंट
- वाइस कैप्टन: हेली मैथ्यूज / डिएंड्रा डॉटिन
कौन जीतेगा GJ-W vs MUM-W मैच? (विनर प्रेडिक्शन)
दोस्तों, मुकाबला बेहद कांटे का रहने वाला है। मुंबई इंडियंस का स्क्वाड मजबूत दिखता है, लेकिन गुजरात जायंट्स जीत की लय में हैं। हालांकि, अगर हम हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और टीम बैलेंस देखें, तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है।
प्रेडिक्शन: मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन गुजरात जायंट्स कड़ी टक्कर देगी।
दोस्तों, आपका क्या कहना है?
तो दोस्तों, अब आप हमें कमेंट में बताइए कि आपकी फेवरेट टीम कौन सी है? क्या गुजरात जायंट्स लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पाएगी, या मुंबई इंडियंस वापसी करने में सफल होगी? अपनी राय ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने क्रिकेट-प्रेमी दोस्तों के साथ शेयर करें!

मैं सोनू बिसेन अपने लेखन कला के जरिए पिछले 4 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप में मदद करती आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.