RCB Vs GG Match Pitch Report: आज से women’s premier league का प्रारंभ होने वाला है। आज पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला है, आईए जानते हैं आज के इस मैच की पिच रिपोर्ट।
पिछले सीजन का प्रदर्शन कैसा रहा?
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच 14 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में RCB की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी, जबकि गुजरात जायंट्स की कमान एश्ले गार्डनर के हाथों में होगी।
RCB ने पिछले सीजन जबरदस्त खेल दिखाते हुए WPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रहने के बाद मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर में हराया और फिर फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, गुजरात जायंट्स के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा। उन्होंने 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते और अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। इस बार वे दमदार वापसी करने की कोशिश करेंगे।
कौन-कौन से खिलाड़ी रहेंगे अहम?
RCB और GG के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। यानी मुकाबला पूरी तरह से बराबरी का है। RCB के लिए स्मृति मंधाना, एलिसा पैरी और ऋचा घोष की बल्लेबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा, वहीं गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल अहम भूमिका निभा सकती हैं। गुजरात जायंट्स की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर के अलावा बेथ मूनी, लॉरा वोल्वार्ड्ट और शभमन शाकिल पर सबकी नजरें होंगी।
पिच रिपोर्ट बल्लेबाजों या गेंदबाजों, किसे मिलेगा फायदा?
कोटांबी स्टेडियम में अब तक कोई भी प्रोफेशनल T20 मुकाबला नहीं हुआ है। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में यहां भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले गए थे। उन मैचों में भारतीय टीम ने 314 और 358 रन बनाए थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रह सकती है। हालांकि, गेंदबाजों को भी मौका मिलेगा, क्योंकि उस सीरीज में तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए थे, जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 9 विकेट चटकाए थे। यानी, इस मैदान पर बैट और बॉल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
- WPL 2025: जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स – कौन मारेगा बाजी? जानिए किसकी टीम है ज्यादा मजबूत
- Renuka Singh Biography in Hindi – रेणुका सिंह ठाकुर: संघर्ष, सपने और सफलता की अद्भुत कहानी
- Champions Trophy Kab Hai – चैंपियन ट्रॉफी कब होगी 2025 जानिए पूरा कार्यक्रम
में चयन प्रजापत हूं। मुझे क्रिकेट देखना और क्रिकेट पर लिखना बहुत ही अधिक पसंद है। मैने CricketYukti.in जैसी बड़ी क्रिकेट वेबसाइट पर क्रिकेट की न्यूज़ और क्रिकेट के बारे में लिखा है।